Jharkhand Election Result: झारखंड की ये 30 सीटें बिगाड़ सकती है हेमंत सोरेन का खेल, नतीजों से पहले समझें गणित

Jharkhand Election Result: झारखंड में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें परिणाम पर टिक गई हैं. एग्जिट पोल के नतीजों ने भी राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों को ऐसे उलझा दिया है ऐसे में कुल 30 सीटें हैं जिसपर कांटे की टक्कर है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी की नजरें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं. एग्जिट पोल के नतीजों ने राजनीतिक दलों और आम लोगों को इस कदर उलझा दिया है कि हर कोई इंतजार कर रहा है कि आखिर परिणाम क्या होंगे. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन अभी से ही लोग और राजनीतिक दल जीत-हार का अनुमान लगा रहे हैं. राज्य की 81 सीटों में से 25 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां यह कहना मुश्किल हो रहा है कि कौन जीतेगा. इन सीटों पर होने वाली कड़ी टक्कर यह तय करेगी कि झारखंड में कौन सा गठबंधन सरकार बनाएगा और कौन सत्ता से बाहर रहेगा.

झारखंड में पांच प्रमंडल (क्षेत्र) हैं – दक्षिण छोटानागपुर, उत्तर छोटानागपुर, कोल्हान, पलामू और संथाल परगना. इन सभी प्रमंडलों में 20 से ज्यादा सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं इन प्रमंडलों में सबसे ज्यादा टाइट फाइट वाली सीटों के बारे में.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की ताजा ख़बरें

पलामू प्रमंडल में कड़ा मुकाबला

गढ़वा सीट: जेएमएम के मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी और सपा के गिरिनाथ सिंह के बीच कड़ी टक्कर.
भवनाथपुर सीट: बीजेपी के भानुप्रताप शाही और जेएमएम के अनंत प्रताप देव के बीच मुकाबला.
हुसैनाबाद सीट: बीजेपी के कमलेश सिंह, राजद के संजय सिंह यादव और बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता के बीच टाइट फाइट.
विश्रामपुर सीट: बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी, राजद के नरेश सिंह, सपा की अंजू सिंह और बसपा के राजन मेहता के बीच कड़ी टक्कर.
डाल्टेनगंज सीट: बीजेपी के आलोक चौरसिया और कांग्रेस के के एन त्रिपाठी के बीच मुकाबला.

कोल्हान प्रमंडल में कड़ा मुकाबला

जमशेदपुर पूर्वी: बीजेपी की पूर्णिमा दास साहू, कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार और निर्दलीय शिवशंकर सिंह के बीच टाइट फाइट.
जमशेदपुर पश्चिमी: कांग्रेस के बन्ना गुप्ता और जदयू के सरयू राय के बीच कड़ी टक्कर.
सरायकेला: बीजेपी के चंपई सोरेन और जेएमएम के गणेश महली के बीच टाइट फाइट.
चक्रधरपुर: जेएमएम के सुखराम उरांव और बीजेपी के शशिभूषण सामड के बीच मुकाबला.
जगन्नाथपुर: बीजेपी की गीता कोड़ा, कांग्रेस के सोना राम सिंकू और निर्दलीय मंगल सिंह बोबंगा के बीच टाइट फाइट.
पोटका: जेएमएम के संजीव सरदार और बीजेपी की मीरा मुंडा के बीच कड़ा मुकाबला.

संथाल परगना में सख्त संघर्ष

राजमहल: बीजेपी के अनंत ओझा और एमटी राजा के बीच कड़ी टक्कर.
जामा: जेएमएम की लुईस मरांडी और बीजेपी के सुरेश मुर्मू के बीच टाइट फाइट.
दुमका: जेएमएम के बसंत सोरेन और बीजेपी के सुनील सोरेन के बीच मुकाबला.
गोड्डा: बीजेपी के अमित मंडल और राजद के संजय यादव के बीच कड़ी टक्कर.
बोरियो: बीजेपी के लोबिन हेंब्रम और जेएमएम के धनंजय सोरेन के बीच टाइट फाइट.
सारठ: बीजेपी के रणधीर सिंह और जेएमएम के चुन्ना सिंह के बीच कड़ा मुकाबला.
नाला: जेएमएम के रवींद्रनाथ महतो और बीजेपी के माधव चंद्र महतो के बीच टाइट फाइट.
मधुपुर: जेएमएम के हफीजूल हसन और बीजेपी के गंगा नारायण के बीच कड़ी टक्कर.

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में कड़ी लड़ाई

रांची: बीजेपी के सीपी सिंह और जेएमएम की महुआ माजी के बीच मुकाबला.
हटिया: बीजेपी के नवीन जायसवाल और कांग्रेस की अजय नाथ शाहदेव के बीच कड़ी टक्कर.
लोहरदगा: कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और आजसू की नीरू शांति भगत के बीच टाइट फाइट.
सिल्ली: आजसू के सुदेश महतो, जेएमएम के अमित महतो और JLKM के देवेंद्रनाथ महतो के बीच टाइट फाइट.
सिसई: जेएमएम के जिग्गा सुसारन होरो और बीजेपी के अरुण उरांव के बीच कड़ी टक्कर.
तमाड़: जेएमएम के विकास मुंडा और जदयू के राजा पीटर के बीच टाइट फाइट.

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में कड़ी टक्कर

डुमरी: जेएमएम की बेबी देवी, JLKM के जयराम महतो और आजसू की यशोदा देवी के बीच कड़ी टक्कर.
रामगढ़: आजसू की सुनीता चौधरी और कांग्रेस की ममता देवी के बीच मुकाबला.
राजधनवार: बीजेपी के बाबूलाल मरांडी, माले के राजकुमार यादव और जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी के बीच कड़ी टक्कर.
झरिया: कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह और बीजेपी की रागिनी सिंह के बीच टाइट फाइट.
बोकारो: बीजेपी के विरांची नारायण और कांग्रेस की श्वेता सिंह के बीच कड़ा मुकाबला.

राजनीतिक दलों के नेता मानते हैं कि इस बार कुछ सीटों पर मुकाबला बहुत ही कड़ा है. चुनावी अखाड़े में कौन जीतेगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. इन दावों के बीच 23 नवंबर का इंतजार किया जा रहा है, जब असली परिणाम सामने आएंगे और यह तय होगा कि झारखंड में कौन सा गठबंधन सरकार बनाएगा.

calender
23 November 2024, 06:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो