झारखंड चुनाव 2024: पीएम मोदी का संकल्प - हर बूथ पर कमल खिलेगा!

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें हर बूथ जीतने का संकल्प दिलाया. उन्होंने मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद के आरोप लगाए और झारखंड के विकास के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता दोहराई. जानें कैसे पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और राज्य में कमल खिलने का भरोसा जताया.

calender

Jharkhand Elections 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया और झारखंड में बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने झारखंड के विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य करने वाली सरकार की जरूरत पर जोर दिया और बीजेपी के विजन को स्पष्ट किया.

झारखंड को चाहिए विकास-प्रधान सरकार

प्रधानमंत्री ने झारखंड के लोगों के लिए विकास की दिशा में काम करने वाली सरकार की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को ऐसी सरकार चाहिए जो पारदर्शी, विकास पर आधारित और निष्पक्ष अवसर प्रदान करे. उन्होंने मौजूदा झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर वंशवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जो विकास की बजाए अपने स्वार्थों पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री ने झारखंड की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा किया और विकास को बीजेपी की प्राथमिकता बताया.

युवाओं के लिए रोजगार और निष्पक्ष व्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के भविष्य के प्रति चिंता जताई और कहा कि वर्तमान सरकार में अनैतिक प्रथाओं के कारण युवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विशेष रूप से पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मौजूदा सरकार की आलोचना की और कहा कि बीजेपी सरकार इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करेगी ताकि युवाओं को निष्पक्ष व्यवस्था और रोजगार के अवसर मिल सकें.

वोटिंग से पहले कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित

विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है, जिसके प्रचार का अंतिम दिन 11 नवंबर है. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि हर बूथ जीतना उनका लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर अपनी पूरी ताकत लगाने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में बीजेपी का कमल खिलने वाला है और मौजूदा सरकार को हटाकर विकास के मार्ग पर राज्य को ले जाने का समय आ गया है.

जाति और विभाजनकारी राजनीति पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने झामुमो और कांग्रेस पर जातिवाद और विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां समाज को जातियों के आधार पर बांटने का काम करती हैं, जिससे समाज में एकता को खतरा होता है. उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के बीच एकता का संदेश देते हुए कहा, 'एक हैं तो सेफ हैं.' मोदी ने साफ किया कि बीजेपी समाज के सभी वर्गों को जोड़कर विकास की ओर ले जाने का काम करेगी.

'हर बूथ जीतें, झारखंड में विकास लाएं'

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को झारखंड में हर बूथ पर जीत हासिल करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड को समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाना बीजेपी का लक्ष्य है और इसके लिए राज्य में स्थायी विकास की दिशा में काम करने की जरूरत है. पीएम मोदी के इस संबोधन से झारखंड के कार्यकर्ताओं का उत्साह और भी बढ़ गया है और राज्य में बीजेपी का कमल खिलाने का संकल्प भी. First Updated : Monday, 11 November 2024