Jharkhand: सारंडा जंगल में IED विस्फोट, CRPF के दो जवान घायल, हेलिकॉप्टर से भेजा गया रांची 

झारखंड में एक बार फिर नक्सलियों ने खतरनाक बम धमाका किया है. सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

Jharkhand IED explosion: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में शनिवार को IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट हुआ. इस धमाके में CRPF के दो जवान घायल हो गए. घटना का स्थान छोटानागरा थाना क्षेत्र का मरांगपोंगा इलाका है, जो पहाड़ी क्षेत्र में मौजूद है. इस विस्फोट में घायल होने वाले जवानों में एक सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और एक अन्य जवान पार्थ प्रतिम डे शामिल हैं. धमाके में एक जवान की हालत गंभीर है. उन्हें तत्काल इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

यह विस्फोट सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ. दोपहर करीब 2:30 बजे से 2:45 बजे के बीच यह घटना घटी. इस दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी की चपेट में आना पड़ा. शुरुआती इलाज के बाद घायल जवानों को रांची भेजने की व्यवस्था की गई. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि CRPF के जवानों को तत्काल सहायता पहुंचाई गई.

हाल ही में मिला था 20 किलो का बम

सारंडा जंगल में यह विस्फोट पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी नक्सली IED विस्फोट कर चुके हैं. इन धमाकों में कई पुलिसकर्मी और आम लोग भी शिकार हो चुके हैं. सुरक्षा बलों ने पहले भी नक्सलियों के इस प्रकार के हमलों को नाकाम किया है. हाल ही में सुरक्षा बलों ने 20 किलो का IED बम बरामद किया था, जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय किया गया था. इसके अलावा पत्थर से बने पांच मोर्चे भी सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिए थे. 

सारंडा जंगल में बढ़े नक्सली हमले

सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोटों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा बलों की चुनौती और बढ़ गई है. इन घटनाओं के बावजूद, सुरक्षा बल अपने अभियान को जारी रखते हुए नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.

calender
22 March 2025, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो