जींद: पंचायत चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के लिए जींद डीसी मनोज कुमार की बड़ी चेतावनी

लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्‍टूबर से चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव लडऩे के इच्छुक भावी उम्मीदवार काफी दिनों से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं

संबाददाता- राजीव मेहता (जींद, हरियाणा)

हरियाणा। लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्‍टूबर से चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव लडऩे के इच्छुक भावी उम्मीदवार काफी दिनों से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। अब चुनाव की घोषणा होने के साथ ही यह लोग खुल कर मैदान में आ गए हैं।

इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने खुद के लिए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। वहीं गांव की चौपालों व नुक्कड़ पर भी अब पंचायत चुनाव की ही चर्चाएं हो रही हैं। जिले में 756163 मतदाता 300 सरपंच और 3455 पंच बनाए गए है।

दो नवंबर को ही दोनों पदों का परिणाम घोषित किया जाएगा, जिले टोटल 882 बूथ बनाए गए है। जिले में 149 संवेदनशील बूथ और 224 अतिसंवेदनशील बूथ बनाए गए है, इसके अलावा जींद में 25 परिषद और 187 पंचायत समितियों के सदस्य है।

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव 30 अक्टूबर को कराया जाएगा, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। नामांकन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक करवाए जाएंगे।

पिछली बार जिले में 301 पंचायतों व 26 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव हुआ था। करीब दो साल पहले जिले के बरटा व धनौरी गांव कैथल जिले में शामिल होने के बाद पंचायतों की संख्या घट गई है। वहीं कर्मगढ़ गांव को नई पंचायत का दर्जा मिला है। इसके चलते जिले में 300 पंचायत बनेंगी।

वहीं दो गांव दूसरे जिले में जाने के कारण जिला परिषद का एक सदस्य कम बनेगा। वहीं अलेवा खंड के गांव कुचराना कलां व कुचराना खुर्द को इस बार उचाना खंड में शामिल किया गया है। प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अब नामांकन प्रक्रिया के लिए खंड स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। जिले में 408985 पुरुष व 347172 मतदाता हैं।

calender
12 October 2022, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो