JMM Candidate List 2024: JMM ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बरहेट से लड़ेंगे CM हेमंत सोरेन

JMM Candidate List 2024: झारखंड चुनाव के लिए हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट से और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव लड़ेंगी. जेएमएम ने इस बार तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

JMM Candidate List 2024: झारखंड चुनाव के लिए हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट से और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव लड़ेंगी. जेएमएम ने इस बार तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है.

राज्य में दो चरणों में मतदान

राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, झारखंड में कुल 2,55,18,642 मतदाता हैं, जिनमें से 1,29,97,325 पुरुष और 1,25,20,910 महिला मतदाता हैं. महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 81 सीटों पर

झारखंड विधानसभा चुनाव 81 सीटों पर होंगे, और विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था.

बीजेपी और कांग्रेस ने भी जारी की पहली सूची

बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपनी-अपनी पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की सूची में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला सीट से और बाबूलाल मरांडी को धनवार सीट से टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी, और जमशेदपुर पूर्व से डॉक्टर अजय कुमार को टिकट मिला है.

calender
23 October 2024, 06:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो