JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 25 मार्च 2025 को कक्षा 6 और 9 के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपनी परीक्षा का परिणाम नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 25 मार्च 2025 को कक्षा 6 और 9 के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी छात्र अब अपनी परीक्षा का परिणाम नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा.
JNVST 2025 रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
नवोदय विद्यालय एडमिशन टेस्ट 2025 के परिणाम देखना बेहद आसान है. अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले, आपको नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा.
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
वेबसाइट के होम पेज पर आपको '6/9वीं परीक्षा परिणाम 2025' का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
रिजल्ट देखें
लॉग इन करने के बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इसे ध्यान से देखें और स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें.
रिजल्ट में क्या जानकारी होगी
रिजल्ट चेक करते समय निम्नलिखित जानकारी की पुष्टि करें:
- छात्र का नाम
- छात्र की जन्मतिथि
- माता-पिता का नाम
- परीक्षा का नाम और बोर्ड
- प्राप्त अंक
- कुल अंक
- पासिंग स्टेटस
- स्कूल का नाम
- छात्र का रोल नंबर
- पासिंग डिवीजन
JNVST 2025 के एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन
जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन दो फेज में किया जा रहा है. पहला फेज 18 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा फेज 12 अप्रैल 2025 को होगा. ये दूसरा फेज आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर) सहित कई राज्यों में आयोजित किया जाएगा.
फेज-2 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र
दूसरी फेज की परीक्षा भारत के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी. इसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं.