जोधपुर हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक 52 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही अन्य 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार को ईद के मौके पर दो समुदाय के लोगों के बीच आपसी झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बीतर करने के लिए लाठीचार्ज किया था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जोधपुर जालौरी गेट पर बालमुकंद बिस्सा चौराहे में अलग-अलग झंडे लहराने को लेकर दो गुटों के बीच पथराव की घटनाओं के बाद जिले में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए है और इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
हालांकि पुलिस जोधपुर हिंसा को लेकर हाई अलर्ट में नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में पुलिस की ओर से जबरदस्त एक्शन देखा गया। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 92 लोगों को गिरफ्त में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। First Updated : Wednesday, 04 May 2022