जेपी नड्डा बोले- बंगाल में खत्म होगा जंगलराज, दीदी के राज में हो रहा महिलाओ के साथ भेदभाव
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे यहां मां दुर्गा की शक्तिपीठ वाली पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला... मैं ऐसी पवित्र धरती को नमन करता हूं। हम सभी जानते हैं कि बंगाल की वैचारिक पृष्ठभूमि ने देश को दिशा प्रदान की। बंगाल आज क्या सोचता है, भारत कल क्या सोचता है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि "आज मुझे यहां मां दुर्गा की शक्तिपीठ वाली पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला... मैं ऐसी पवित्र धरती को नमन करता हूं। हम सभी जानते हैं कि बंगाल की वैचारिक पृष्ठभूमि ने देश को दिशा प्रदान की। बंगाल आज क्या सोचता है, भारत कल क्या सोचता है यह एक लोकप्रिय कहावत है और पश्चिम बंगाल के नेतृत्व को साबित करता है। आज जब मैं यहां मौजूद जन सैलाब देख रहा हूं तो यह जन सैलाब बताता है कि बंगाल में परिवर्तन होने वाला है।"
उन्होंने आगे कहा कि 'ममता राज का जो जंगल राज यहां कायम है उसको बंगाल की जनता अलविदा कहने वाली है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा प्रचारित विचारधारा को पीएम मोदी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है और इसने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बना दिया है। जिस विचारधारा को हमने आगे बढ़ाया है और संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से आए हैं जो इस पवित्र भूमि से आए हैं। आज मोदी के राज में जापान को पीछे छोड़ हम तीसरी सबसे बड़ी कार इंडस्ट्री बन गए हैं, हम दुनिया से दवाई लेते थे लेकिन आज दुनिया की फार्मेसी भारत बन गया है।'
जेपी नड्डा ने कहा कि 'महिलाओं, युवाओं, किसानों, आदिवासियों और दलितों को ताकत और युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ान देने का काम आदरणीय मोदी जी ने किया है। मुझे खुशी है कि पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बाद बंगाल के 300 से अधिक छात्रों को भी सुरक्षित घर लाया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि यूक्रेन में फंसे हमारे हजारों छात्रों को सुरक्षित घर लाया जाए। हम यहां सरकार नहीं बना पाए... कोई बात नहीं। अगली बार की तैयारी कीजिए हम अगली बार पक्का यहां सरकार बनाएंगे।'
जेपी नड्डा ने कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गांव, गरीब, वंचित और पीड़ित को ताकत देने का काम किया है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न उपलब्ध करवाया लेकिन यहां TMC के लोगों ने उस पर भी डाका डाला। हम भेदभाव नहीं करते हैं और इस वर्ष के बजट में पश्चिम बंगाल के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर धन आवंटित किया है। कोलकाता मेट्रो के लिए 1,000 करोड़ रुपये, चितरंजन कैंसर सेंटर के लिए 15 करोड़ रुपये, सत्यजीत रे फिल्म टेक्नोलॉजी के लिए 63 करोड़ रुपये और आईएसआई के लिए 23 करोड़ रुपये। 30 दिसंबर 2022 को पीएम मोदी दुख में रहकर भी मां को विदा कर मातृभूमि के कर्तव्य पर लौटे और बंगाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।'