क्या जल्द खत्म होगा प्रदर्शन? बारिश के बीच ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे डॉक्टर्स

West Bengal Doctors Protest: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का प्रदर्शन अभी-भी जारी है. इस बीच उम्मीद जाहिर की जा रही है कि जल्द ही यह प्रोटेस्ट खत्म हो सकता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने पहुंची और उन्हें यकीन दिलाया कि वो उनकी मांगों पर विचार करेंगी. इसके बाद डॉक्टर्स एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा है.

JBT Desk
JBT Desk

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इससे कुछ घंटे पहले ममता बनर्जी ने अचानक उनसे मुलाकात की और उनकी मांगों पर विचार करने का वादा किया. बारिश के बीच डॉक्टर बस से ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचे और उन्हें अंदर ले जाया गया. इससे पहले, डॉक्टरों ने साल्ट लेक में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर विरोध स्थल पर ममता बनर्जी के अचानक दौरे का स्वागत किया था और बाद में मुख्यमंत्री ने उनसे आज शाम 6 बजे मुलाकात के लिए अपने आवास पर आने को कहा था.

पिछले महीने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और कत्ल के विरोध में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने उनकी मांगों पर विचार करने का वादा किया और कहा कि यह संकट को हल करने का उनका "अंतिम प्रयास" है. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया जब जूनियर डॉक्टर मंगलवार से ही स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना दे रहे हैं. उनकी मांगों में सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुरक्षा और ट्रेनी डॉक्टर के रेप और कत्ल के मामले में शीर्ष अधिकारियों को हटाना शामिल है.

'34 दिनों से रात-रात भर नहीं सोई'
डॉक्टरों से अपना विरोध खत्म करने और काम पर लौटने की अपील करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आपसे मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि आपकी 'दीदी' के तौर पर मिलने आई हूं. मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि मैं आपकी मांगों का विचार करूंगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई करूंगी. संकट को हल करने का यह मेरा आखिरी प्रयास है." उन्होंने कहा, "शुक्रवार को पूरी रात बारिश हुई. जिस तरह से आप यहां बैठे हैं, मैं परेशान हूं. मैं भी पिछले 34 दिनों से रात-रात भर सोई नहीं हूं. क्योंकि अगर आप सड़क पर हैं, तो मुझे भी एक पहरेदार की तरह जागना पड़ता है." 

भाजपा पर साधा निशाना:
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा) का इस्तेमाल किया गया. मैं आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी. यह उत्तर प्रदेश नहीं है. उन्होंने एस्मा लागू किया था और सभी तरह की हड़ताल व रैलियों को रोक दिया था लेकिन निश्चिंत रहें, मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी. मैं डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई के खिलाफ हूं. मुझे पता है कि आप नेक काम करते हैं. 

calender
14 September 2024, 07:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो