कलांजलि स्वर धरोहर फेस्टिवल का शानदार आगाज

सूफी संगीत और साहित्य पर आधारित ये फेस्टिवल दिल्ली के इंडिया गेट पर 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

Swar Dharohar Festival: आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत की आज़ादी के 75 वर्षों का अखिल भारतीय समारोह है। यह अभियान देशभर में अधिकतम जन भागीदारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया जा रहा है। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के संस्कृति मंत्रालय की ओर से देशभर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्हीं कार्यक्रमों से एक कार्यक्रम है कलांजलि स्वर धरोहर फेस्टिवल। सूफी संगीत और साहित्य पर आधारित ये फेस्टिवल दिल्ली के इंडिया गेट पर 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में एक ही छत के नीचे आपको सुफियाना कलाम, कविता, कव्वाली, सूफी संगीत, सरोद, रबाब, क्लासिकल, टॉक शो, मुशायरा, साहित्य के साथ-साथ कई इवेंट का समागन देखने को मिलेगा। साथ ही इस फेस्टिवल में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

संस्कृति मंत्रालय के इस बेहद खास फेस्टिवल में देश के मशहूर कलाकार अपनी प्रतिभा से चार चांद लगाएंगे। जहां नूरा सिस्टर्स, मोहित चौहान, खान साहब, पद्मश्री गुलफाम अहमद, रईस अनीस सबरी, तनवीर गाजी, सलमान ज़मान, शाहिद अंजुम, सुरिन्दर ख़ान, हंसराज हंस समेत कई अन्य कलाकार अपनी मखमली आवाज और अपनी हुनर से इस महफिल में समां बांधेंगे तो वहीं स्वराग जैसे बैंड अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। 2 से 4 दिसंबर के बीच आप भी इंडिया गेट पहुंचें और लें सूफी संगीत का मज़ा और हों अच्छे साहित्य से रूबरू।

.

calender
02 December 2022, 09:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो