कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार से पेट्रोल/डीजल पर वैट कम करने को कहा

भोपाल, 28 अप्रैल (एजेसीं)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा नीत सरकार को केंद्र की बातों पर ध्यान देना चाहिए और राज्य के लोगों को राहत देने के लिए ईंधन पर वैट में कटौती करनी चाहिए।

भोपाल, 28 अप्रैल (एजेसीं)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा नीत सरकार को केंद्र की बातों पर ध्यान देना चाहिए और राज्य के लोगों को राहत देने के लिए ईंधन पर वैट में कटौती करनी चाहिए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में वैश्विक संकट के समय आम आदमी को राहत पहुंचाने और सहकारी संघवाद की भावना से काम करने के लिए ‘राष्ट्र हित’ में उनसे (मुख्यमंत्रियों) मूल्य संवर्धित कर (वैट) कम करने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री ने केन्द्र द्वारा पिछले साल ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम किए जाने के बावजूद कई राज्यों द्वारा वैट नहीं घटाए जाने को स्थानीय लोगों के साथ ‘अन्याय’ और पड़ोसी राज्यों के लिए हानिकारक बताया।

कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के लोग भी पेट्रोल/डीजल पर लगाए गए करों से राहत की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जनता की तो शिवराज सरकार सुन नहीं रही है। लेकिन अब उन्हें अपनी केंद्र सरकार की बात मानते हुए जनता को राहत देनी चाहिये। शिवराज सरकार को तत्काल मध्य प्रदेश में पेट्रोल/डीजल पर लगने वाले वैट में कमी करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि आज भी मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 29 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट लग रहा है और प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 118 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों की तुलना में ईंधन पर मध्य प्रदेश में लगने वाला वैट अधिक है।

calender
28 April 2022, 06:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो