Kanpur Latest News: कानपुर देहात के साढ़ थाना क्षेत्र से एक दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक युवती ने अपनी शादी के लिए छह महीने तक इंतजार किया और जैसे ही वह 18 साल की हुई, सीधे अपने प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंच गई. युवती का यह कदम उसके परिवार वालों को हैरान कर गया, और मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करवाई.
बरईगढ़ गांव की ज्योति का महेश नाम के युवक से छह महीने पहले प्रेम संबंध बन गया था. दोनों एक-दूसरे से मिलते थे और शादी का निर्णय लिया था. लेकिन उस समय ज्योति नाबालिग थी. उसने 31 दिसंबर को अपना 18वां जन्मदिन मनाया और फिर 2 जनवरी को अपने प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंच गई.
महेश के परिवार ने पहले शादी के प्रस्ताव का विरोध किया और ज्योति से बहस करने लगे. गांववालों को यह घटना पता चली और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई.
थाने में दोनों परिवारों के बीच लंबी बातचीत हुई. महेश के परिवार ने शादी को कुछ दिन बाद करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन ज्योति ने इसे ठुकरा दिया. उसने कहा कि उसने अपनी उम्र पूरी होने का इंतजार किया है, अब और नहीं रुक सकती. युवती जानती थी कि नाबालिग होने पर शादी कानूनी तौर पर सही नहीं होती, इसलिए उसने 18 साल की होते ही शादी करने का निर्णय लिया.
पुलिस और परिजनों की सहमति से थाने के मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई. साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे. परिजनों की सहमति से उनकी शादी करवाई गई. First Updated : Saturday, 04 January 2025