Karhal By-Election 2024: मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के लिए जोरदार राजनीति चल रही है. समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा से तेज प्रताप यादव प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी ने तेज प्रताप के फूफा अनुज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है. तेज प्रताप के चुनाव प्रचार में उनका पूरा सैफई परिवार साथ आ रहा है.
करहल में सपा नेता शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और डिंपल यादव एक साथ मंच पर नजर आए. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अनुजेश प्रताप यादव से अपने रिश्ते तोड़ लिए हैं. वहीं, शिवपाल यादव ने भी कहा कि अनुजेश को कभी सपा में शामिल नहीं किया जाएगा और ऐसे भगोड़ों का पार्टी में कोई स्थान नहीं है.
बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने सपा नेताओं के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि शिवपाल उनके लिए सम्माननीय हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शिवपाल ने सपा के खिलाफ जाकर अपनी पार्टी बनाई थी.
अनुजेश ने कहा कि उन्होंने कभी सपा में जाने की कोशिश नहीं की और वे बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि सपा को कोई और उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए बाहर से प्रत्याशी लाए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सपा ने करहल सीट पर 1993 से लगातार जीत दर्ज की है, सिर्फ 2002 में बीजेपी ने यहां जीत हासिल की थी. उस बार बीजेपी के सोबरन सिंह यादव ने सपा के अनिल यादव को हराया था. 1956 के बाद से करहल सीट पर सपा का राज कायम रहा है. First Updated : Monday, 28 October 2024