करनाल: प्रदेश भर के मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

मांगों को लेकर प्रदेश भर से मनरेगा मजदूरों ने करनाल में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता राजीव मेहता (हरियाणा)

करनाल: प्रदेश भर के मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। मांगों को लेकर प्रदेश भर से मनरेगा मजदूरों ने करनाल में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया।

मनरेगा मजदूर रेलवे रोड से प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास पर पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर बेरिकेट्स लगाकर मनरेगा मजदूरों को रोक लिया। पुलिस द्वारा रोकने के बाद मजदूर वहीं पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया।

मनरेगा मजदूरों को पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रोका। प्रदेश भर से हजारों की संख्या में मनरेगा मजदूर गुरुवार को करनाल में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मनरेगा मजदूर रेलवे रोड से प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास के पास पहुंचे।

वहीं मजदूरों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीएम आवास के बाहर भारी पुलिस बल, वॉटर कैनन को तैनात की गई थी। पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर मजदूरों को सीएम आवास से कुछ दूरी पर ही रोक लिया। ये है मनरेगा मजदूरों की मांग, प्रदर्शनकारी मोनिका ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने की योजना है।

आरोप है कि उन्हें पूरे 100 दिन का रोजगार नहीं मिलता। मजदूरी में भी कटौती की जाती है। मनरेगा में काम करने वाले लोग गरीब तबकें के होते है। जिनका घर मजदूरी से चलता है। उनकी मांग है कि उन्हें 100 दिन का पूरा रोजगार दिया जाए और इसके साथ-साथ उनकी मजदूरी बढ़ाकर 600 रुपए की जाए।

calender
15 September 2022, 07:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो