score Card

जमशेदपुर में करणी सेना नेता की की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या कर दी गई. भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. विनय सिंह किसी कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, पुलिस जांच में जुटी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Karni Sena Vice President Murder: जमशेदपुर में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण रविवार, 20 अप्रैल को देखने को मिला, जब श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, विनय सिंह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी जमशेदपुर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हमलावरों ने पहले से घात लगाकर हमला किया. जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही विनय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम

विनय सिंह की हत्या के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डिमना रोड और नेशनल हाईवे-33 जाम कर दिया. लोग सड़क पर उतर आए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

शव खेत में मिला, पास में पिस्तौल और शराब की बोतल

पुलिस ने बताया कि विनय सिंह का शव बालिगुमा इलाके में, हाईवे से करीब 250 मीटर दूर एक खेत में मिला. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया गया. कुछ शराब की बोतलें भी पास में मिलीं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वे खेत तक कैसे पहुंचे और यह हत्या कैसे हुई.

हमलावर अभी तक नहीं पकड़े गए

विनय सिंह करणी सेना के तेज-तर्रार नेता माने जाते थे और झारखंड में वे काफी सक्रिय थे. उनकी हत्या को कुछ लोग राजनीतिक साजिश भी मान रहे हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

एसआईटी का गठन, जांच जारी

मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाई है और जांच शुरू कर दी है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

पुलिस का आश्वासन: जल्द गिरफ्तारी होगी

मौके पर पहुंचे जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा, "हम पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं. सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

calender
21 April 2025, 08:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag