कासगंज: एथेनॉल केमिकल से भरा टैंकर पलटने से हुआ करोड़ों का नुकसान
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक एथेनॉल केमिकल से भरा तेज रफ्तार टेंकर मथुरा बरेली हाइवे मोड पर पलट गया। टेंकर पलटने और उसमें केमिकल भरे होने की वजह से अचानक तेज धमाके के साथ फट
संवाददाता- अशोक शर्मा
कासगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक एथेनॉल केमिकल से भरा तेज रफ्तार टेंकर मथुरा बरेली हाइवे मोड पर पलट गया। टेंकर पलटने और उसमें केमिकल भरे होने की वजह से अचानक तेज धमाके के साथ फट गया और धूं धू कर जलने लगा, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग कर काबू पा लिया, लेंकिन टेंकर में भरा 40 हजार लीटर एथेनॉल कैमीकल और टेंकर जलकर खाक हो गया, एथेनॉल की कीमत दो करोड रूपये की आंकी जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम हर्षिता माथुर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, मौके पर पहुंच गये। एसपी बीबीजीटीएस के मुताबिक यह टेंकर पीलीभीत से साँल्वेंट केमिकल भरकर मथुरा रिफाइनरी जा रहा था. मथुरा बरेली बाईपास मार्ग पर गांव नगला ढक मोड पर अचानक पलट गया. बाद में यह टेंकर तेज धमाके के साथ फट गया और आग लग गई, हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है, इस घटना में टैकर चालक मामूली रूप से घायल हो गया है।जिसको ईलाज के लिए सरकारी हास्पीटल भेज दिया हैं।
और पढ़े...
शामली: PET की परीक्षा मामले दो और मुन्ना भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार