कासगंज: ट्रेन की छत पर करंट से जिंदा जला युवक, बंदर बना दर्दनाक मौत की वजह, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कासगंज जंक्शन पर गुरुवार की शाम एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में बंदर ने एक यात्री की चप्पल छीन कर ट्रेन की छत पर फेंक दिया था, जिसे यात्री की गुहार पर स्टेशन पर मौजूद बैंडर का सहयोगी युवक छत से चप्पल उतार रहा

calender

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जंक्शन पर गुरुवार की शाम एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में बंदर ने एक यात्री की चप्पल छीन कर ट्रेन की छत पर फेंक दिया था, जिसे यात्री की गुहार पर स्टेशन पर मौजूद बैंडर का सहयोगी युवक छत से चप्पल उतार रहा था तभी 25000 इलेक्ट्रीशियन की चपेट में आकर युवक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना गुरुवार की दोपहर 4:30 बजे के लगभग कासगंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर फार्म नंबर 2 पर घटित हुई है। आपको बता दें कि. मृतक की उम्र 24 वर्ष थी। जिसका नाम अशोक अपने ताऊ की बैंडर की स्टाल पर काम करता था, आज गुरूवार की दोपहर 5 बजकर 35 मिनट पर कासगंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन के इंतजार में कुछ सवारी स्टेशन पर बैठी थी। 

मृतक के भाई अंशुल कश्यप की माने तो कासगंज के मोहल्ला आजाद नगर का रहने वाला अशोक कुमार था, जोकि स्टेशन पर अपने ताऊ बैंडर की स्टाल पर रहकर चाय बगैरा बैच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, यात्री की चप्पल को उतारने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा रहा था, उसको वहां मौजूद लोगों ने नहीं रोका। स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रेन की बोगी की छत पर पड़ी चप्पल को युवक उतारने के लिए चढ़ा था, तभी 25 हजार इलेक्ट्रिक की चपेट में आकर मौत हो गई, वह कोई ऑथराइज बैंडर नहीं था।

इसे भी पढ़े..............

शामली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी First Updated : Thursday, 05 January 2023

Topics :