दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान आज गुजरात में दो रैलियों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। केजरीवाल और मान ने शनिवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।
आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेता आदिवासी बहुल वलसाड जिले के धरमपुर और सूरत जिले के कड़ोदरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और मान ने शनिवार को दाहोद शहर में एक जनसभा को संबोधित किया था तथा वड़ोदरा में ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग लिया था। गौरतलब है कि आप गुजरात में खुद को भाजपा के मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही है। गुजरात में 27 वर्ष से भाजपा की सरकार है। First Updated : Sunday, 09 October 2022