'केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन' शुरू, सुनीता ने जारी किया WhatsApp नंबर

Sunita Kejriwal News: सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में बताया कि हम एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका नाम केजरीवाल को आशीर्वाद दो है.

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथिल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की हिरासत में हैं. आम आदमी पार्टी सीएम की गिरफ्तारी का लगातार विरोध कर रही है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी लगातार जेल से केजरीवाल का संदेश दे रही हैं. इस बीच सुनीता ने शुक्रवार को एक नए कैंपेन की शुरुआत की है.

इस कैंपेन का नाम 'केजरीवाल को आशीर्वाद' दिया गया है. उन्होंने कहा कि देशभक्ति केजरीवाल के रोम-रोम में है. सुनीता ने कहा कि केजरीवाल जी ने कल जो कुछ भी कोर्ट के सामने बोला है, उसके लिए बहुमत हिम्मत चाहिए. वे सच्चे देशभक्त हैं.

सुनीता ने कहा कि जैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों से लड़ते थे. उन्होंने कहा कि आज एक अभियान शुरू कर रहे हैं. आप सभी इस 8297324624 वाट्सऐप नंबर पर दुआएं, प्रार्थनाएं और संदेश लिखकर या ऑडियो-वीडियो के जरिए भेज सकते हैं. हर परिवार के सदस्य हमें मैसेज कर सकते हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो