दिल्ली MCD मेयर के चुनाव को लेकर केजरीवाल ने एलजी पर लगाए गंभीर आरोप
आज दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव को भी टालना पड़ा। इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
आज दिल्ली एमसीडी मेयर और उप मेयर का चुनाव होना था लेकिन उससे पहले सिविक सेंटर में आप पार्षदों ने जकमर हंगामा किया है। इस दौरान AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई। मनोनीत सदस्यों की शपथ को लेकर यह पूरा हंगामा हुआ है। बता दे, दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने भाजपा के 10 सदस्यों को मनोनीत किया। जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए आज दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव को भी टालना पड़ा।
इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, "प्रोमेट स्पीकर सबसे परिष्ठ पार्षद को बनाया जाता है लेकिन एलजी ने खुद ही बीजेपी के पार्षद को प्रोमेट स्पीकर बनाने का काम किया। जबकि चुनी हुई सरकार सदन में प्रोमेट स्पीकर को भेजती है। केजरीवाल ने एलजी पर आरोप लगाया कि वे ऐसा करके बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे है।"
My letter to Hon’ble LG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2023
Pl allow the elected govt to fulfil dreams of 2 cr people. Lets respect the Constitution. Lets strengthen democracy. pic.twitter.com/UIHxmoPI6Q
वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, "दिल्ली एमसीडी में भाजपा ने हर गंदी चाल चलने की कोशिश की और विफल रही- परिसीमन और चुनाव में देरी से लेकर अपने मित्र चाचा के कार्यालय का उपयोग करके संख्या बढ़ाने के लिए। उनका अंतिम उपाय गुंडागर्दी है, जिसे अब आप लोग अपने टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं। ये साफ करेंगे दिल्ली? ये खुद कचरा है।"
In Delhi MCD, BJP has tried every dirty trick and failed - from delimitation, and delaying elections to using their friendly uncle's office to pump up numbers. Their last resort is hooliganism, which you can now see on your TV screens.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) January 6, 2023
Ye saaf karenge Delhi? Ye khud kachra hain.
बता दे, हंगामे के दौरान नगर निगम के सदन में पार्षदों द्वारा एलजी के खिलाफ दमकर नारेबाजी की गई। हंगामा बढ़ता देख शपथ ग्रहण को रोक दिया गया थी और मेयर चुनाव की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई थी। जानकारी के मुताबिक अगर कल भी स्थिति यही रहती है तो कल सदन की बैठक बुलाई जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें.................
हंगामे के बीच टला दिल्ली MCD मेयर चुनाव, सदन की कार्यवाही स्थगित