Kerala Fireworks Accident: केरल के कासरगोड से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए,जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी भंडारण सुविधा में आग लगने से हुई. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आधी रात के करीब तब हुआ, जब नीलेश्वरम में बड़े पैमाने पर पटाखों से उत्सव मनाया जा रहा था. हादसे के दौरान मौजूद वहां के लोगों ने बताया कि अचानक से धमाका हुआ जिसमें वहां मौजूद लोग झुलस गए.
कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. कासरगोड़ पुलिस ने बताया कि अब तक 150 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो चुके हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, और उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अन्य घायलों का भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से पटाखों के उपयोग में सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि इस तरह के हादसे फिर न हो. दिवाली का पर्व नजदीक है, और इस तरह के हादसे ने पूरे राज्य में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. First Updated : Tuesday, 29 October 2024