केरल:युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन,पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

सीएम पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रर्दशन कर रहें है.तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के पास इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.सौकड़ों की संख्या मे महिला कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

Janbhawana Times
Janbhawana Times

केरल। सीएम पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रर्दशन कर रहें है.तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के पास इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.सौकड़ों की संख्या मे महिला कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

बता दें केरल के सोने की तस्करी के मामले ने मंगलवार को एक नया मोड़ ले लिया जब मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने खुलासा किया कि उसने अदालत में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, उनकी पत्नी और बेटी के मामले में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया कि 2016 में जब विजयन दुबई में थे, तब उन्हें मुद्रा से युक्त सामान भेजा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और स्वप्ना सुरेश के आरोपों को "राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा" करार दिया।

गौरतलब हो कि,केरल में सोने की तस्करी का मामला राजनयिक माध्यमों से राज्य में सोने की तस्करी से जुड़ा है। 5 जुलाई, 2019 को तिरुवनंतपुरम में सीमा शुल्क विभाग द्वारा राजनयिक सामान का भंडाफोड़ करने के बाद एक खेप में तस्करी कर लाए गए 14.82 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने के बाद यह सामने आया था।

calender
09 June 2022, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो