फरीदाबाद में 9 वर्षीय बच्चे की किडनैपर्स ने की हत्या, मांगी 5 लाख की फिरौती, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

फरीदाबाद में एक 9 वर्षीय बच्चे की अपरहरण कर हत्या कर दी गई और किडनैपर्स ने परिजनों से 5 लाख रुपयों की फिरौती मांगी. शिकायत के बाद फरीदाबाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुलासा किया कि विनय मैदान पर क्रिकेट खेलने आता था और वह भी वहां खेलने जाता था. सोमवार की सुबह विनय क्रिकेट खेलने आया था और वह उसे अपने साथ अपने घर ले गया और वहां बंधक बनाकर रखा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हरियाणा के फरीदाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां किडनैपर्स ने 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. फरीदाबाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बच्चे का शव पड़ा मिला. इससे पहले सुबह इंदिरा एन्क्लेव निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा विनय (9) सोमवार सुबह खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. बाद में उन्हें 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए एक कॉल आया और फोन करने वाले ने कथित तौर पर पुलिस को सूचित करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी. एनआईटी फरीदाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि विनय मैदान पर क्रिकेट खेलने आता था और वह भी वहां खेलने जाता था. सोमवार की सुबह विनय क्रिकेट खेलने आया था और वह उसे अपने साथ अपने घर ले गया और वहां बंधक बनाकर रखा. प्रवक्ता ने बताया कि जब लड़के ने घर पर शोर मचाया तो आरोपियों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी.

calender
12 March 2025, 07:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag