'चिकन कोसा, चटनी और मटन' साथ में कव्वाली, कोलकाता की जेल में इस तरह से मनाई गई मुस्लिमों की ईद  

कोलकाता की जेल में जिस तरह से इस बार ईद मनाई गई शायद पहले कभी नहीं ऐसा हुआ होगा. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि, मुस्लिमों के इस त्योहार को काफी धूम-धाम से मनाया गया. जिसमें कव्वाली और लजीज खाने की व्यवस्था की गई थी. 

 Presidency Jail Eid:  कोलकाता की ऐतिहासिक प्रेसीडेंसी जेल में इस साल ईद के मौके पर विशेष आयोजन किए गए, जिनमें कैदियों के लिए कव्वाली, शरबत और शानदार लंच-डिनर का इंतजाम किया गया. जेल प्रशासन ने इस दिन को खास बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए ताकि कैदी भी इस खुशी के मौके पर अच्छा महसूस कर सकें. जेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि कैदी ईद का जश्न अच्छे खाने और मनोरंजन के साथ मनाएं.

सोमवार सुबह, लगभग साढ़े आठ बजे पांच सौ से अधिक कैदी जेल के अंदर नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए. नमाज के बाद सभी कैदी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद सुबह दस बजे के करीब जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए कव्वाली का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कैदियों और जेल कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी. इस टीम में कुल आठ कैदी थे, जिनमें कुछ गंभीर अपराधों में संलिप्त थे. जैसे हत्या, नशीले पदार्थों का सेवन और बलात्कार. हालांकि, उन्होंने मिलकर एक खूबसूरत कव्वाली प्रस्तुत की.

ईद के दिन जेल में लंच और डिनर का खास प्रबंध

इस आयोजन में कैदियों के लिए खास लंच और डिनर का भी प्रबंध किया गया. लंच में मिक्स सब्जियां, स्पेशल बंगाली फिश करी, चिकन कोसा, चटनी और आइसक्रीम शामिल थे. वहीं, डिनर में मटन बिरयानी, रायता और घोल (नींबू और दही का शरबत) दिया गया. इन सभी व्यंजनों को कैदियों ने खुद ही तैयार किया और पकाया, जो इस दिन का सबसे खुशी का पल था. उन्हें पूरे दिन खाना पकाने का आनंद मिला और इस प्रक्रिया ने ईद के दिन को और भी खास बना दिया.

900 कैदी ईद के कार्यक्रम में हुए शामिल

प्रेसीडेंसी जेल के 1417 कैदियों में से लगभग 900 कैदियों ने इस विशेष आयोजन में भाग लिया. इनमें से अधिकांश ने अपनी धार्मिक मान्यताओं और जाति से परे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस कार्यक्रम का आयोजन जेल प्रशासन द्वारा किया गया था, ताकि कैदियों को एक अच्छा अनुभव मिल सके और वे ईद के अवसर पर खुशी महसूस कर सकें.

calender
31 March 2025, 10:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag