एक बार फिर शर्मसार हुआ कोलकाता, अस्पताल में सोती महिला से हुई छेड़छाड़

Kolkata News: एक बार फिर से कोलकाता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक सरकारी अस्पताल में सोती हुई महिला से अस्पताल के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की है. महिला की शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह कोलकाता के बाल स्वास्थ्य संस्थान (आईसीएच) के बच्चों के वार्ड में सो रही थी, जहां उसका बीमार बच्चा भर्ती था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kolkata News: कोलकाता से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक सरकारी अस्पताल में 26 वर्षीय एक महिला के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी ने कथित तौर पर उस समय छेड़छाड़ की, जब वह सो रही थी, जहां उसका बच्चा इलाज के लिए भर्ती था. महिला की शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह कोलकाता के बाल स्वास्थ्य संस्थान (आईसीएच) के बच्चों के वार्ड में सो रही थी, जहां उसका बीमार बच्चा भर्ती था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला की  शिकायत में कहा गया है कि आरोपी की पहचान तनय पाल (26) के रूप में हुई है, जो अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करता था. उसने बच्चों के वार्ड में प्रवेश किया, महिला को अनुचित तरीके से छुआ और उसके कपड़े उतार दिए और इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया. 

कोलकाता रेप केस के बाद भी नहीं थम रही ऐसी हरकतें 

यह घटना कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी  डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के कुछ सप्ताह बाद हुई है. अपराध के सिलसिले में अगले दिन एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था. घटना की शिकायत मिलने पर कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर किया.

पुलिस ने पाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. बाद में उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 

इससे पहले नर्स से हुई थी छेड़छाड़ 

वहीं इस महीने की शुरुआत में, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. यह घटना उस समय हुई जब नर्स उस व्यक्ति को सलाइन ड्रिप लगा रही थी जिसे तेज बुखार के कारण स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था.

नर्स की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, जब वह मरीज की देखभाल कर रही थी, तो मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ. नर्स ने आगे आरोप लगाया कि मरीज ने न केवल उसे गलत तरीके से छुआ, बल्कि उसके प्रति आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया.

calender
15 September 2024, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो