कोलकाता रेप कांड: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गृह मंत्री शाह से मिलने का मांगा समय

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में हुए रेप कांड को लेकर राजनीति गरमा गई है. बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है. यह कदम इस मामले में राजनीतिक और प्रशासनिक चर्चाओं को और तेज कर सकता है. राज्यपाल का यह अनुरोध कोलकाता रेप कांड की गंभीरता को लेकर केंद्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

calender

Kolkata Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं घटना को मद्दे नजर रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. सभी राज्यों के पुलिस बलों को हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. गृह मंत्रालय ने ये फैसला राज्यों में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए लिया है. इस बीच घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और आरजी कर में डॉक्टर के साथ हुई घटना के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है. 

घटना को लेकर क्या बोले सीवी बोस?

घटना को लेकर राज्यपाल सीवी बोस ने कहा कि उन्हें कसूरवारों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, प्रोटेस्ट करने का कोई औचित्य नहीं है. लोगों को सरकार से एक्शन की उम्मीद होती है प्रोटेस्ट की नहीं. सीवी बोस ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री को मैंने पत्र लिखा और कार्रवाई का सुझाव दिया. लेकिन ममता बनर्जी की तरफ से पत्र का कोई जवाब नहीं आया.

पद्म पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर्स ने PM को लिखा पत्र 

इस बीच कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए 70 से अधिक पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए एक विशेष कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की है.

ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई थी. जिस समय 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर उस दौरान उनके साथ हैवानियत की सारी हदे पार की गई. वह बेहोशी की हालत में सेमिनार हॉल में मिली थी जिसके बाद उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. उनके शरीर पर कई चोट के निशान भी थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा?

इस घटना की जांच सीबीआई के हाथ में सौंपी गई है. अब तक 10 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं पीड़िता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है जिसे पुलिस ने उनके परिवार को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्राकृतिक और सेक्सुअल पेनिट्रेशन की बात कही गई है. बताया गया है कि पीड़िता की हत्या 2 बार गला घोटकर की गई  और हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार भी हुआ है.


First Updated : Sunday, 18 August 2024