कोलकाता रेप मर्डर केस: ममता बनर्जी का भी हो पॉलीग्राफ टेस्ट, BJP ने साधा निशाना

Kolkata rape murder case: कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. पार्टी ने सीएम ममता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर रेप में शामिल लोगों को बचाने का काम किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने ममता बनर्जी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की मांग की है. इसके अलावा पार्टी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के लिए भी पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की है.

JBT Desk
JBT Desk

Kolkata rape murder case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया और मांग की कि सीबीआई उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराए. इस बीच कोलकाता में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी ने बनर्जी को तानाशाह करार दिया और उनके इस्तीफे की मांग की. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के लिए भी पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की है.  इसके अलावा पार्टी ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के बल प्रयोग की भी निंदा की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, वह चिंताजनक है.  यह संविधान की धज्जियां उड़ाने जैसा है. यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि अगर देश में कोई डॉक्टर है, तो वह ममता बनर्जी हैं. 

ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का हो पॉलीग्राफ टेस्ट

भाटिया ने दावा किया कि पुलिस कमिश्नर ने बलात्कार और हत्या को आत्महत्या बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच का सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सच्चाई सामने आनी ही चाहिए.  सीबीआई मामले की जांच कर रही है.  उसे सच्चाई का पता लगाने के लिए ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहिए. 

सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस पर लगाया ये आरोप 

इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 'नबन्ना अभिजन' रैली के शांतिपूर्ण लोगों  पर 'क्रूर दमन' का सहारा लिया है. उन्होंने धमकी दी कि अगर राज्य प्रशासन द्वारा 'क्रूरता' नहीं रोकी गई तो वे पश्चिम बंगाल को ठप कर देंगे.  वरिष्ठ भाजपा नेता ने मीडिया से कहा, 'पुलिस संतरागाछी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें कर रही है, हावड़ा ब्रिज पर छात्रों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है, कॉलेज स्ट्रीट पर उन पर लाठीचार्ज कर रही है.  कृपया इन क्रूरताओं को तुरंत रोकें.'

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रशासन ने एक डर भरा माहौल पैदा कर दिया है.  बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं.  अगर पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डीजीपी ऐसी क्रूरताओं को नहीं रोकते हैं, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. मैं बेलूर मठ के रास्ते हावड़ा स्टेशन जा रहा हूं, क्योंकि मैं कानून नहीं तोड़ना चाहता. हम छात्र समाज आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमें आगे आने से मना किया था, लेकिन हम उनके साथ हैं. 

9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुआ था रेप 

9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल ने शुरू में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है.  संदीप घोष नामक अधिकारी भी हत्या की सीबीआई जांच का विषय है. एजेंसी उसके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की भी जांच कर रही है. सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय, डॉ. घोष और अन्य का झूठ डिटेक्टर टेस्ट कराया. महिला के शव की जांच से पता चला कि गला घोंटकर हत्या करने से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था.  उसके शरीर पर 25 आंतरिक और बाहरी चोटें पाई गईं हैं. 

calender
27 August 2024, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो