Kolkata Rape Murder Case:विरोध प्रदर्शन कर रहे 45 से ज्यादा सीनियर डॉक्टरों ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में प्रदर्शन कर रहे 45 से अधिकसीनियर डॉक्टरों और फैकल्टी सदस्यों ने मंगलवार को अपने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते समय सीनियर डॉक्टरों ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की मांगें अब तक नहीं मानी गई हैं और इस मामले की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है. इसलिए हम इस्तीफा दे रहे हैं.

calender

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में विरोध कर रहे 45 से ज्यादा सीनियर डॉक्टरों और फैकल्टी सदस्यों ने मंगलवार को अपने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते समय सीनियर डॉक्टरों ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की मांगें अब तक नहीं मानी गई हैं और इस मामले की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन से अपील की है कि वे प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ समझौता करें, जो पीड़ित डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने प्रशासन को लिखे पत्र में कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की स्थिति बिगड़ रही है और सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए. 

सीनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा 

सीनियर डॉक्टरों ने बयान में कहा कि सरकार भूख हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की बिगड़ती हालत की अनदेखी कर रही है, इसलिए वे सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी, तो वे व्यक्तिगत रूप से भी इस्तीफा देंगे. 

जेपीडी ने डॉक्टरों का किया समर्थन 

एक अन्य डॉक्टर संगठन, ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स (जेपीडी), ने भी जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में बयान जारी किया.  जेपीडी के संयोजकों ने कहा कि कई सीनियर डॉक्टर और फैकल्टी सदस्य 'अभया के लिए न्याय' और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन के चलते सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. 

भूख हड़ताल पर हैं डॉक्टर 

दरअसल, दुर्गा पूजा के दौरान जूनियर डॉक्टर लगातार चौथे दिन न्याय की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर हैं, जबकि करीब 15 सीनियर डॉक्टरों ने भी उनके समर्थन में प्रतीकात्मक भूख हड़ताल की है. 

मामले में CBI ने आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र 

इस बीच कोलकाता रेप मर्डर केस में बीते दिन यानी सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने  ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या करने के वाले कथित आरोपी  संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. संजय रॉय पर 9 अगस्त को अस्पताल के अंदर एक ट्रेनी  डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का आरोप लगाया गया है.

कोलकाता की एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष दायर अपने आरोपपत्र (चार्जशीट)  में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने कथित तौर पर 9 अगस्त को अपराध को अंजाम दिया, जब पीड़िता छुट्टी के दौरान अस्पताल के सेमिनार कक्ष में सोने गई थी.  First Updated : Tuesday, 08 October 2024