कुमारी शैलजा होंगी हरियाणा की मुख्यमंत्री! CM दावेदारी को लेकर दिए ये संकेत

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को अपनी दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. उन्होंने संकेत दिया कि उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kumari Selja: हरियाणा में कल यानी 5 अक्टूबर को विधानसभा को चुनाव होना है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने गुरुवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद  कहा कि हरियाणा के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. उन्होंने संकेत दिया कि उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कुमारी शैलजा ने कहा, "कुछ लोगों के नाम पर विचार किया जाएगा और मुझे लगता है कि शैलजा उनमें से एक होंगी.' उन्होंने यह भी कहा कि नेतृत्व निर्णय लेते समय वरिष्ठता और पार्टी कार्य जैसे कारकों को ध्यान में रखेगा. 

'इसका जवाब केवल हाईकमान को देना है'

कुमारी शैलजा ने कहा, 'इसका जवाब केवल हाईकमान को देना है और उन्हें ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला करना होगा.  पार्टी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया.'  उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. 

'कुमारी शैलजा ने पार्टी नेतृत्व से की मुलाकात'

इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सिरसा से सांसद शैलजा हाल के दिनों में पार्टी के प्रचार अभियान से काफी हद तक गायब रहीं और इसके बजाय उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र पर ही ध्यान केंद्रित किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में अपनी पार्टी के नेतृत्व से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसी खबरों के बाद हुई जिसमें कहा गया था कि वह हरियाणा में पार्टी मामलों के संचालन से 'नाराज' हैं. 

'मैंने कल सोनिया गांधी से नहीं, बल्कि राहुल गांधी से मुलाकात की'

शैलजा ने आगे कहा, 'मैंने कल सोनिया गांधी से नहीं, बल्कि राहुल गांधी से मुलाकात की.  चुनाव आ गए हैं, इसलिए चुनाव से संबंधित, राज्य के बारे में  बहुत सारी चीजों पर चर्चा हुई.' शैलजा ने प्रचार अभियान से अपनी अनुपस्थिति को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस अच्छी स्थिति में है. 

'कांग्रेस ने खूब मेहनत की है'

उन्होंने कहा, 'काफी मेहनत की गई, राहुल गांधी ने खुद भी कड़ी मेहनत की.  प्रियंका गांधी भी यहां आईं, कांग्रेस अध्यक्ष भी यहां आए.  राहुल गांधी की यात्रा से जो शुरू हुआ, उससे राज्य में काफी बदलाव आया.  राज्य में एक माहौल बन गया है.'  भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में आना चाहती है, जबकि कांग्रेस 2014 से सत्ता से बाहर रहने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे. 

calender
04 October 2024, 06:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो