I.N.D.I.A Alliance: कुणाल घोष ने कांग्रेस पर आरोप TMC के 42 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले बयान पर क्या कुछ बोले अधीर रंजन चौधरी

I.N.D.I.A Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है. गठबंधन में शामिल पार्टियां शीट बंटवारे के फार्मुले को अंतिम रूप देने के लिए सघर्ष करती हुई नजर आ रही है

calender

I.N.D.I.A Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है. गठबंधन में शामिल पार्टियां शीट बंटवारे के फार्मुले को अंतिम रूप देने के लिए सघर्ष करती हुई नजर आ रही है. इस बीच TMC पार्टी कांग्रेस पर दबाव बनाती हुई नजर आ रही है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी के सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. 

42 सीटों पर बोले सांसद अधीर रंजन चौधरी

टीएमसी के 'सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार' रुख पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे किसी की परवाह नहीं है. हमारे नेता पहले ही बोल चुके हैं. मैं चुनाव लड़कर और जीतकर ही यहां तक ​​पहुंचा हूं. हम चुनाव लड़ना और जीतना जानते हैं."

सीट बंटवारे पर क्या बोले महासचिव कुणाल घोष?

कोलकाता में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि, "कांग्रेस की राज्य इकाई यहां टीएमसी पर हमला कर रही है और बीजेपी को ऑक्सीजन दे रही है. यह काम नहीं करेगा. हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस जमीनी हकीकत के आधार पर सीट बंटवारे पर बात करनी चाहिए लेकिन वे दबाव की राजनीति कर रहे हैं. अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लेंगी.''

अपडेट जारी है...
  First Updated : Saturday, 20 January 2024