घर पहुंची मुंबई पुलिस तो.... कुणाल कामरा ने कसा तंज, क्या यह वक्त और संसाधनों की बर्बादी नहीं?

कॉमेडियन कुणाल कामरा के हालिया शो के बाद विवाद बढ़ गया जब उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर चुटकुले कसे. इसके बाद शिवसेना समर्थकों ने क्लब में तोड़फोड़ की और पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया. जब वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए तो मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची. कामरा ने इसे वक्त और संसाधनों की बर्बादी बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. जानिए इस पूरे घटनाक्रम के बारे में क्या है अदालत का अगला फैसला!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Maharastra: मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में हाल ही में हुए एक विवादास्पद शो के बाद, कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गईं. इस शो के दौरान कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा कटाक्ष करते हुए एक पैरोडी गीत पेश किया था जो शिवसेना समर्थकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शो आयोजित करने वाले क्लब और होटल में तोड़फोड़ भी की, जिससे मामला और गरमा गया.

मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर क्या बोले कुणाल कामरा?

कामरा को इस मामले में दो बार पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन जब वह पेश नहीं हुए, तो मुंबई पुलिस ने उनके घर पहुंचकर पूछताछ करने का निर्णय लिया. इस पर कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “ऐसे पते पर जाना जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा, यह सिर्फ आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.” उनकी इस प्रतिक्रिया ने इस विवाद को और तूल दिया.

शिवसेना समर्थकों का आक्रोश और पुलिस का एक्शन

कुणाल कामरा के शो के बाद शिवसेना के समर्थकों ने खार में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और होटल में तोड़फोड़ की थी. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने इस घटना की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉमेडियन को दो बार समन भेजा, लेकिन जब वह पेश नहीं हुए, तो पुलिस को उनके घर तक जाना पड़ा.

कुणाल कामरा के खिलाफ मामला और अदालत से मिली राहत

कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से एक राहत मिली है, जहां अदालत ने उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान की. हालांकि, अदालत ने उन्हें शर्त पर राहत दी कि वे तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बांड भरेंगे. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल के लिए तय की है.

कामरा ने अपनी दलील दी थी कि वह 2021 से मुंबई छोड़कर तमिलनाडु में रह रहे हैं और उनका मुंबई से कोई संबंध नहीं है. उन्हें डर था कि मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, और इसलिए उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी.

कुणाल कामरा का यह विवाद अब बढ़ चुका है और मुंबई पुलिस की कार्रवाई ने इसे और ज्यादा तूल दे दिया है. इस पूरे घटनाक्रम में कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है और खुद को बेवजह परेशान होने की बात कही है. हालांकि, यह मामला अब कोर्ट में है, और 7 अप्रैल को इसकी अगली सुनवाई होगी, जिससे यह तय होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे.

calender
31 March 2025, 10:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag