कुणाल कामरा की मुंबई वापसी पर बवाल तय? राहुल कनाल ने दी बड़ी धमकी

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर मुंबई में विवाद बढ़ता जा रहा है. शिवसेना (शिंदे गुट) के युवा नेता राहुल कनाल ने उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल कनाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब भी कुणाल कामरा मुंबई लौटेंगे, तो उनका स्वागत शिवसेना के अंदाज में किया जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. शिवसेना (शिंदे गुट) के युवा नेता राहुल कनाल ने उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब भी कुणाल कामरा मुंबई लौटेंगे, तो उनका स्वागत शिवसेना के अंदाज में किया जाएगा. हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद यह विवाद और भड़क गया.

तमिलनाडु में रह रहे कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से अंतरिम अग्रिम जमानत मिली हुई है. लेकिन राहुल कनाल ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कामरा मुंबई में ही पले-बढ़े हैं और अब खुद को 'मद्रासी' बता रहे हैं. उन्होंने यह भी पूछा कि उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन कहां ली थी.

शिवसेना नेता राहुल कनाल का बयान

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान राहुल कनाल ने कहा, 'मैं अदालत का सम्मान करता हूं. कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक राहत मिली है, लेकिन इसके बाद उन्हें कानून का सामना करना होगा. जब वे मुंबई आएंगे, तो उनका स्वागत शिवसेना स्टाइल में किया जाएगा.' राहुल कनाल पहले भी इस विवाद में सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

कुणाल कामरा पर क्यों मचा बवाल?

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. इसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और मुंबई में उनके शो स्थल पर तोड़फोड़ कर दी. कामरा ने तमिलनाडु हाईकोर्ट में दलील दी थी कि वे 2021 से तमिलनाडु में रह रहे हैं और वहीं के निवासी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस से गिरफ्तारी का डर है. इसी आधार पर अदालत ने 7 अप्रैल तक उनकी अग्रिम जमानत मंजूर की.

अब खुद को मद्रासी बता रहे कुणाल कामरा

राहुल कनाल ने कुणाल कामरा पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुंबई उनकी कर्मभूमि रही है और यहीं से उन्होंने कमाया है. अब वे खुद को मद्रासी बता रहे हैं. उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने कोविड की वैक्सीन कहां लगवाई थी? ये लोग दलबदलू हैं और इनके नेता संजय राउत भी बड़े दलबदलू हैं.'

आगे क्या होगा?

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल कुणाल कामरा को राहत मिली है, लेकिन 7 अप्रैल के बाद उन्हें मुंबई में पेश होना होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी पर क्या नया विवाद खड़ा होता है.

calender
31 March 2025, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो