लखीमपुर खीरी : एंटी करप्शन टीम ने प्रभारी मंडी सचिव को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बड़ा मामला सामने आया है जहां एंटी करप्शन टीम ने प्रभारी मंडी सचिव को किया गिरफ्तार। बता दे, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए की नगद घूस लेने पर रंगे हाथ मंडी सचिव को पकड़ा।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बड़ा मामला सामने आया है जहां एंटी करप्शन टीम ने प्रभारी मंडी सचिव को किया गिरफ्तार। बता दे, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए की नगद घूस लेने पर रंगे हाथ मंडी सचिव को पकड़ा। मंडी प्रभारी सफाई ठेकेदार से बकाया भुगतान कराने के नाम पर पैसा ले रहे थे। बताया जा रहा है कि अमरेश सैनी नामक व्यक्ति पलिया नवीन मंडी में मंडी सचिव के पद पर तैनात था। इसको लेकर एंटी करप्शन टीम के सदस्य भेष बदल प्रधान बनकर आए थे।
#lakhimpurkeri: एंटी करप्शन टीम ने प्रभारी मंडी सचिव को किया गिरफ्तार@lakhimpurpolice @DmKheri @aco_up #lakhimpurkheiri #lakhimpurkherinews #janbhawanatimes pic.twitter.com/imbcyAb2k8
— Janbhawana Times (@janbhawana) August 28, 2022