Lakhimpur Kheri murder case: पीड़ित के पिता ने कहा, दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, ब्रजेश पाठक बोले, पीढ़ियां याद रखेगी इनकी सजा
पीड़ित के पिता ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने आरोपी सुहेल का बारे में बताते हुए कहा कि वह इससे पहले भी उनके में जबरन दिवार फांद कर घुसा और फिर चारदिवारी फांद कर भाग गया था. पीड़ित परिवारों को रो-रो बुरा हाल है.
लखीमपुर खीरी, उत्तरप्रदेश : पीड़ित के पिता ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने आरोपी सुहेल का बारे में बताते हुए कहा कि वह इससे पहले भी जबरन दिवार फांद कर घर घुसा और फिर चारदिवारी फांद कर भाग गया था. पीड़ित परिवारों को रो-रो बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी आक्रोश कमा नहीं है. मृतक बहनों का पोस्टमार्टम परिवार की उपस्थिति में किया जा रहा है. आरोपियों का भी डीएनए टेस्ट किया जाएगा. तीन डॉक्टरों के पैनल को पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक प्रेस कांफ्रेस कर रिपोर्ट की जानकारी को साझा करेंगे.
प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद घटना की जानकारी दी है और कहा है कि अरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी. इस पुरे प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाएगा. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि उनके आने वाली पीढ़ियां की रूह कांपेगी और याद रखेगी. हमने पुलिस अधिकारियों से बात कर कहा है कि पीड़ित परिवार को हर स्थिति में संतुष्ट करने का प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कहा है ऐसे सदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए.
#WATCH | Junaid, Sohail, Hafizul, Karimuddin & Arif involved. Girls were strangled to death & then hanged. Govt will take such an action that the souls of their coming generations will also shiver. Justice will be given; proceedings via fast-track court: UP Dy CM Brajesh Pathak https://t.co/QoNlxHFwYq pic.twitter.com/dDqAtdxQ2o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
उप मुख्यमंत्री केपी मौर्य घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि लखीमपुर की घटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण. सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मैं विपक्ष से उम्मीद करता हूं, चाहे अखिलेश यादव हों, प्रियंका गांधी हों या मायावती हों, कि वे राजनीतिकरण करने के बजाय परिवार को सांत्वना दें.