लालू यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत , पटना के अस्पताल में भर्ती, दिल्ली जाने की तैयारी

राजद प्रमुख लालू यादव की अचानक तबीयत खराब होने के बाद पटना के पारस अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, पारस अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कुछ ही देर में एयरलिफ्ट एंबुलेंस के जरिए उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है.

Lalu Yadav health Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष, लालू प्रसाद यादव की तबीयत में अचानक गिरावट आई है. उन्हें त्वरित इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने उनके परिवार और समर्थकों को चिंतित कर दिया है. यह घटना तब हुई जब लालू यादव एयरपोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे और रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ने लगी.

जानकारी के अनुसार, लालू यादव को एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन जैसे ही वह अपने आवास से बाहर निकले, उनकी तबीयत में तेजी से खराबी आ गई. उनका रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) अचानक गिर गया, जिसके बाद उनके शरीर में कमजोरी आ गई. इसके तुरंत बाद लालू को एयरपोर्ट की बजाय सीधे पारस अस्पताल ले जाया गया. लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी भी अस्पताल पहुंची हैं. 

डॉक्टरों की टीम लालू के स्वास्थ्य पर रख रही नजर

लालू यादव का इलाज अब अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है. परिवार और समर्थक लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. यह घटना उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का कारण बनी है, क्योंकि हाल ही में उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव का सामना किया गया था. 

दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे लालू

लालू यादव को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जाने की योजना थी, लेकिन उनकी अचानक बिगड़ी तबीयत ने इस यात्रा को टालने पर मजबूर कर दिया. फिलहाल, वह अस्पताल में चिकित्सीय निगरानी में हैं, और उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर अपडेट जारी किया जा रहा है.

calender
02 April 2025, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag