कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान का झारखंड में हुआ अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का बृहस्पतिवार को झारखंड के हजारीबाग में अंतिम संस्कार किया गया. अखनूर सेक्टर में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा लगाये गये एक आईईडी विस्फोट में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के 27 वर्षीय जवान सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का बृहस्पतिवार को झारखंड के हजारीबाग में अंतिम संस्कार किया गया. अखनूर सेक्टर में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा लगाये गये एक आईईडी विस्फोट में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के 27 वर्षीय जवान सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे.

शहीद हुए जवान का यहां खिरगांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया और उनके माता-पिता व अन्य लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. बख्शी की शादी अप्रैल में होने वाली थी और उनकी मंगेतर जम्मू में बतौर सैन्य चिकित्सक तैनात हैं. इससे पहले, कैप्टन बख्शी का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया था.

सड़कों पर लगी लोगों की कतार

अंतिम विदाई देने वाले लोगों की सड़कों पर कतारें लगी हुई थीं, जिनमें वे लोग भी शामिल थे जो कैप्टन बख्शी को बचपन से जानते थे. शहीद जवान के पिता सरदार अजिंदर सिंह बख्शी और मां नीलू बख्शी भी मौजूद थे. कमरजीत के चाचा सरदार अमरजीत सिंह बख्शी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, “करमजीत परिवार और दोस्तों के लिए ‘कोहिनूर’ की तरह था. एक ऐसा युवक जो हमेशा लोगों के लिए खड़ा रहता था. वह एक सप्ताह के लिए हजारीबाग आया था और 24 जनवरी को अखनूर के लिए रवाना हुआ था, जहां उसकी तैनाती थी.”

calender
13 February 2025, 08:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag