लॉरेंस बिश्नोई लड़ेगा विधानसभा चुनाव! महाराष्ट्र की इस पार्टी ने जेल में भेजा ऑफर

Maharashtra Assembly Elections: लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. यह ऑफर उन्हें जेल में पत्र भेजकर दिया गया है. दरअसल, सुनील शुक्ला की राजनीतिक पार्टी उत्तर भारतीय विकास सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को टिकट की पेशकश की है.

calender

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच लॉरेंस बिश्नोई को एक राजनीतिक पार्टी द्वारा महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है.  यह ऑफर उसे जेल में पत्र भेजकर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  सुनील शुक्ला की राजनीतिक पार्टी 'उत्तर भारतीय विकास सेना' ने 'लॉरेंस बिश्नोई' को टिकट की पेशकश की है, साबरमती सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को पत्र भेजकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 लड़ने का अनुरोध किया है. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में बाबा सिद्दिकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, पुलिस इस मामले में बिश्नोई की संलिप्तता की जांच कर रही है. बाबा सिद्दिकी सलमान खान के करीबी माने जाते थे. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या का दावा किया गया है कि यह सलमान खान से उनकी नजदीकियों के कारण किया गया. 

Maharashtra Assembly Elections

कनाडा की पुलिस का आरोप

इसके अलावा, कनाडा की पुलिस ने आरोप लगाया था कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग भारत सरकार के एजेंटों के साथ मिलकर काम कर रहा है. हालांकि, भारत ने इस दावे का खंडन किया है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 

भारत के चुनाव आयोग ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव कराने का फैसला किया है. मतों की गिनती के बाद 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. First Updated : Wednesday, 13 November 2024