score Card

तेलंगाना के सभी सरकारी स्कूलों में खोली जाएंगी लाइब्रेरी

तेलंगाना की केसीआर सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें, निजी और कॉरपोरेट स्कूलों को पीछे न छोड़ते हुए राज्य सरकार ने राज्य भर के सभी सरकारी और स्थानीय निकायों के स्कूलों में लाइब्रेरी खोलने का फैसला किया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

तेलंगाना की केसीआर सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें, निजी और कॉरपोरेट स्कूलों को पीछे न छोड़ते हुए राज्य सरकार ने राज्य भर के सभी सरकारी और स्थानीय निकायों के स्कूलों में लाइब्रेरी खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार की तरफ से 5,000 सरकारी और स्थानीय निकायों के स्कूलों में लाइब्रेरी खोलने के अलावा, 998 उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित 2,732 उच्च विद्यालयों में पूर्ण सुविधाएं स्थापित करने की भी पहल की जा रही है।

लाइब्रेरी खोलने की दिशा में स्कूल शिक्षा विभाग ने इनमें से प्रत्येक लाइब्रेरी को 120 पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अधिकारी इन पुस्तकों को नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) से खरीदने की योजना बना रहे हैं। राज्य सरकार ने 5000 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में लाइब्रेरी खोलने के बाद विभाग को इन विद्यालयों में 6 लाख पुस्तकें उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की है। इसी के अनुरूप इन पुस्तकों के मुद्रण की प्रक्रिया हाल ही में राजकीय पाठ्य पुस्तक मुद्रणालय द्वारा प्रारंभ की गई है।

इसी प्रकार, राजकीय उच्च विद्यालयों में बनने वाले पुस्तकालयों में छात्रों के पढ़ने के कौशल को सुधारने में मदद करने वाली पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। कोरोना काल में छात्रों को स्कूली क्लास में ना बुलाकर ऑनलाइन क्लास दी जा रही थी लेकिन अब बच्चे स्कूलों की कक्षाओं में पहुंच रहे है। बता दें, विभाग ने मूलभूत साक्षरता न्यूमेरसी कार्यक्रम 'थोलिमेट्टू' लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों के साथ लाइब्रेरी खोली जा रही हैं।

लाइब्रेरी के चालू होने के बाद विद्यालयों को प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट पुस्तकालय अवधि संचालित करने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने शिक्षकों को निर्देश दिया है कि लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई गई अन्य पुस्तकों के साथ-साथ विषय की पुस्तकों को भी छात्र-छात्राएं पढ़ना सुनिश्चित करें।

calender
15 January 2023, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag