दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनके सचिव सुरेंद्र सिंह व विशेष सचिव श्रीमती ईशा कौशला, श्रीमती सोनिका सिंह, श्रीमती हरलीन कौर आदि अन्य अधिकारियों ने आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट साइट का भ्रमण किया. साथ ही विकास का मॉडल समझने ग्रेटर नोएडा पहुंचे. इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी साथ में मौजूद रहे.
इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की वजह से ही, उत्तर प्रदेश ने 07 वर्षों में ही विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व छलांग लगाई है और जिस तरीके से यहां कानून व्यवस्था और विकास का मॉडल डेवलप हुआ है, उससे अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए." इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ प्रस्तावित फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क का भी दौरा किया.
किरण जैन ने एयरपोर्ट की प्रगति पर दी प्रेजेंटेशन
इस दौरान नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट साइट पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के कंसेशनायर क्रिस्टोफ श्नेलमैन और मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने एयरपोर्ट की प्रगति पर एक प्रेजेंटेशन दिया. इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं जैसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, चिकित्सा उपकरण पार्क, परिधान पार्क, खिलौना पार्क, एमएसएमई पार्क, हेरिटेज सिटी और लॉजिस्टिक्स हब पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति और नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने जानकारी दी. First Updated : Monday, 13 January 2025