Jammu Kashmir के आतंकी हमले में शहीद जवानों को उपराज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के गडोल, अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों साथ मुठभेड़ में देश के कई जवान शहीद हो गए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के..
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के गडोल, अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों साथ मुठभेड़ में देश के कई जवान शहीद हो गए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंक को श्रद्धांजलि दी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दोनों शहीदों को तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि आर्पित की.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंक को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/H5IFoMGQQV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिस उपाधीक्षक (डीवाई.एसपी) हुमायूं भट, कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक, राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा कि, अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा.