दिल्ली के मुनिरका में लिव-इन पार्टनर ने शक में की युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि मणिपुर के सेनापति जिले के मूल निवासी जगमिनथांग को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. प्रेम-संबंध के शक में उसने लिव-इन पार्टनर की हत्या की थी.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक 27 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, महिला की कथित तौर पर हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने प्रेम-संबंध के शक के चलते की. यह घटना 8 अप्रैल को सामने आई और मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान मणिपुर के चुराचांदपुर निवासी ल्हिंग जनेंग के रूप में हुई है. वह पिछले दो वर्षों से मुनिरका में रह रही थी और पिछले एक साल से अपने साथी जगमिनथांग के साथ लिव-इन में थी. आरोपी जगमिनथांग मणिपुर के सेनापति जिले का मूल निवासी है और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार दोपहर करीब 1:57 बजे सूचना मिली कि मुनिरका के क्रांति चौक के पास एक मेडिकल स्टोर के नजदीक एक इमारत में महिला का शव मिला है. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पांचवीं मंजिल के एक कमरे में ल्हिंग का शव मिला, जिस पर चोटों के कई निशान थे.
जगमिनथांग ने अपने घर पर रखी थी पार्टी
जांच में पता चला कि घटना की रात ल्हिंग और जगमिनथांग ने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें उनके तीन दोस्त भी शामिल हुए थे. पार्टी देर रात तक चली और मेहमानों के जाने के बाद किसी समय आरोपी ने गुस्से में आकर ल्हिंग पर हमला कर दिया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी को शक था कि ल्हिंग का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है, जो पास के किशनगढ़ में रहता है.
सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम सफदरजंग अस्पताल में किया गया, जिसमें सामने आया कि महिला की मौत शारीरिक हमले की वजह से हुई. पार्टी में शामिल लोगों ने भी पुष्टि की कि आरोपी ने पहले भी ल्हिंग के साथ मारपीट की थी और पार्टी के दौरान भी उसे धमकाया गया था. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ और तकनीकी सबूतों के आधार पर आखिरकार उसने अपराध स्वीकार कर लिया.


