Live-in Partner murder case: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को 10 महीने तक फ्रिज में छिपाए रखा. इस भयावह घटना का खुलासा तब हुआ जब घर से तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने जब जांच की तो फ्रिज के अंदर शव मिलने से सबके होश उड़ गए.
महिला की हत्या मार्च 2024 में की गई थी. आरोपी संजय पाटीदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया और शव को फ्रिज में छिपाकर मकान खाली कर दिया. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया.
शुक्रवार को देवास के वृंदावन धाम कॉलोनी में किरायेदारों ने मकान से दुर्गंध आने की शिकायत की. जब मकान खोला गया तो फ्रिज के अंदर महिला का शव मिला. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया, 'लोगों की शिकायत के बाद घर की जांच की गई और शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान प्रतिभा पाटीदार के रूप में हुई है.'
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजय पाटीदार ने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर मार्च 2024 में प्रतिभा पाटीदार की हत्या की. दोनों ने उसका गला घोंटकर हत्या की और शव को फ्रिज में छिपा दिया. हत्या के पीछे का कारण प्रतिभा द्वारा संजय पर शादी के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है. संजय ने मकान मालिक को घर सौंप दिया, लेकिन एक कमरा अपने पास रख लिया और इसे अस्थायी रूप से बंद रखा. पुलिस का कहना है कि संजय कभी-कभी घर आकर स्थिति की जांच करता था.
पुलिस की जांच में पता चला है कि संजय और प्रतिभा पिछले पांच सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. जनवरी 2024 में उनके बीच रिश्ते खराब होने लगे जब प्रतिभा ने संजय पर अपने रिश्ते को औपचारिक बनाने का दबाव बनाया. इससे संजय और प्रतिभा के बीच लगातार बहस होती थी.
शुक्रवार को देवास पुलिस ने आरोपी संजय को 40 किलोमीटर दूर उज्जैन से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि संजय ने हत्या में अपने दोस्त की मदद ली थी. मकान खाली करने के बाद उसने शव को छिपाए रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया.
जुलाई 2024 में बलवीर राजपूत ने यह मकान किराए पर लिया. जब मकान से बदबू आने लगी तो उन्होंने इसे खोलकर देखा और फ्रिज में महिला का शव पाया. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. First Updated : Saturday, 11 January 2025