Bihar Politics: बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस समय बेहद उथल- पुथल देखी जा रही है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी बेहद चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल ऐसे कई मौके देखे गए की चिराग बीजेपी से अलग होने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन हर बार चिराग ने इन बातों को अफवाह करार दिया है. इस बीच उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उठ रहीं अटकलों पर एक बार फिर विराम लगा दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिराग पासवान ने बीते दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अपनी और अमित शाह की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज नई दिल्ली में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी से मुलाकात की. इस दौरान कई राजनीतिक बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हुईं'
इस बीच मीटिंग के बाद चिराग पासवान ने आगे कहा था कि वह खुद को पीएम मोदी से अलग नहीं मानते हैं. उनकी पार्टी एनडीए के साथ जुड़ी हुई है और अगर एनडीए चाहे तो वह आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए के सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस की हाल ही में अमित शाह से हुई मुलाकात को भी हल्के में लेते हुए इसे कोई खास महत्व नहीं दिया.
इस बीच चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति मेरा प्यार अटूट है. जब तक वह पीएम हैं, मैं उनसे अलग नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी बताया कि उनके विचार हमें हमेशा सरकार की नीतियों को ही प्रतिबिंबित करते हैं. अफवाहों पर विराम लगाते हुए चिराग ने कहा कि कुछ लोग उनके और बीजेपी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके रिश्ते में कोई खटास नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन न केवल बिहार में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत है.
दरअसल, चिराग पासवान को लेकर ये झूठी अफवाहें इसलिए उठीं क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में तीन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ अपना पक्ष रखा है. सबसे पहले उन्होंने कोटे में कोटा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध किया. इसके बाद लेटरल एंट्री के जरिए यूपीएससी की भर्ती का विरोध किया. कोटे में कोटा को लेकर दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का भी उन्होंने समर्थन किया. इन सबसे चर्चा उठने लगी कि वह बीजेपी से दूर जा सकते हैं.
First Updated : Saturday, 31 August 2024