Lok Sabha Election 2024: 2019 में यूपी ने क्या दिया था संदेश, यहाँ देखिए आंकड़े

Lok Sabha Election Up Dates: लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में हम आपको उत्तर प्रदेश की सीटों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. पढ़िए

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024 UP Dates: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश भर में सात चरण में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून कर देशभर में चुनाव होगा. इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए दिया है.  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में शिरकत करने की अपील की. दरअसल उत्तर प्रदेश भारत का वो राज्य जहां पर सबसे ज़्यादा लोकसभा सीटें हैं. यहाँ 80 लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में कब-कब और कहां-कहां चुनाव होंगे. साथ ही यह भी जानेंगे कि लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश ने क्या संदेश दिया था.

उत्तर प्रदेश में कब कहां चुनाव

 

चरण

तारीख

सीटों के नाम

पहला चरण

19 अप्रैल

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फनरगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

दूसराचरण

26 अप्रैल

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

तीसराचरण

7 मई

संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मेनपुरी, इटा,

चौथाचरण

13 मई

शाहजहांपुर, खेरी, धौराहा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच,

पांचवांचरण

20 मई

मोहन लाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कोशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा

छठांचरण

25 मई

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, सारस्वती, दोमारियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही

सातवांचरण

1 जून

महाराजगंज, गोरखपुर, खुशीनगर, देवरिया, बसगांव, घोंसी, सालिमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रोबर्ट्स गंज

यूपी में 2019 में कब-कब वोटिंग हुई

चरण

तारीख

सीटों के नाम

पहला चरण

11 अप्रैल (8 सीटें)

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर.

दूसरा चरण

18 अप्रैल (8 सीटें)

नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगराऔर फतेहपुर सीकरी.

तीसरा चरण

23 अप्रैल (10 सीटें)

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत.

चौथा चरण

29 अप्रैल (13 सीटें)

शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी औरहमीरपुर.

पाँचवा चरण

6 मई (14 सीटें)

धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंजऔर गोंडा.

छठा चरण

12 मई (14 सीटें)

सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही.

सातवाँ चरण

19 मई (13 सीटें)

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर औरराबर्ट्सगंज.

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव हुए थे. हालाँकि उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य नहीं था जहां पर 7 चरणों में चुनाव हुए हों. बिहार और पश्चिम बंगाल में भी 7 चरणों में चुनाव हुए थे. फ़िलहाल बात उत्तर प्रदेश की कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं यूपी में कब-कब वोटिंग हुई थी.

लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश की 80 सीटें

पार्टी का नाम

2019 में कितनी सीटें जीतीं

भाजपा

80

बसपा

10

सपा

5

कांग्रेस

1

अन्य

2

कुल सीटें

80

उत्तर प्रदेश के कुल वोटर्स

उत्तर प्रदेश की ताज़ा वोटर लिस्ट के मुताबिक़ राज्य में 15.29 करोड़ वोटर्स हैं. जबकि पिछले साल यह संख्या 14 करोड़ 61 लाख थी. इस बार की लिस्ट में ख़ास बात है कि उत्तर प्रदेश के अंदर महिला वोटर्स की तादाद में इज़ाफ़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि लगभग 31.34 लाख नई महिला वोटर्स लिस्ट में शामिल हुई हैं. जिसके बाद अनुपात में काफ़ी बदलाव भी हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक़ यूपी में इनमें 8.14 करोड़ पुरुष जबकि 7.15 करोड़ महिला मतदाता हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 59.21 फ़ीसद वोटिंग हुई थी. इस बार देखना होगा कि यह आँकड़ा कहां जाएंगा. 

calender
16 March 2024, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो