कथा में चली लूट की महफिल! पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, 15 महिलाएं गिरफ्तार
Crime news: वाराणसी पुलिस ने शिव महापुराण कथा के दौरान चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की हैं. पुलिस ने करीब 15 महिलाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा हैं. इसके साथ ही, दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹10 लाख है.
Crime news: वाराणसी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शिव महापुराण कथा के दौरान श्रद्धालुओं से सोने की चेन और मंगलसूत्र की चोरी की. यह गिरफ्तारी डोमरी स्थित कथा स्थल पर हुई, जहां से पुलिस ने दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹10 लाख है.
गिरोह का भंडाफोड़
यह गिरोह बड़े धार्मिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भीड़ में मिलकर अपना काम करता था, जिससे उनकी गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था. लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी निगरानी ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया और श्रद्धालुओं को राहत दिलाई. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा की जरूरत
इस मामले ने यह साफ कर दिया है कि बड़े सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
महिला गिरोह का खुलासा
पुलिस ने आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की और उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार की गई महिलाएं विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखती हैं और इनका गिरोह विशेष रूप से श्रद्धालुओं को निशाना बनाता था. गिरफ्तार महिलाओं में ज्योति, शांति, राजकुमारी, और मीना (जौनपुर के रेहड़ी पटरीया), मनीषा और काजल (चंदौली के बरैया गांव), अनीता और रीना (गाजीपुर के सैदपुर भितरी), रीमा और मनीता (जवनीपुर), ज्ञानमती और लक्ष्मी (महराजगंज के एकमा), सुनीता (गोरखपुर के जगतपुर), दूसरी सुनीता (संत कबीर नगर के जगतपुर), अक्कू (अमरहा), और दुर्गा (बिहार के आरा जिले के बिहिया गांव) शामिल हैं.