वाराणसी में लव ट्राएंगल का मामला, प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या की

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक लव ट्राएंगल का मामला सामने आया है. जिले एक महिला दो युवकों से प्यार करती थी. लेकिन युवती को पुराने प्रेमी से पीछा छुड़ाना था तो उसने नए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और होली के दिन एक्स बॉयफ्रेंड की नए प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लव ट्रांएगल का मामला सामने आया है. जिले में एक महिला ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि महिला और उसके नए प्रेमी ने होली से एक महीने पहले हत्या की योजना बनाई और 14 मार्च को त्योहार की रात उन्होंने दलजीत को घर के बाहर बुलाया और उसे गोली मार दी.

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि एक काले रंग का हेलमेट पहने व्यक्ति करीब 11 बजे दलजीत का पीछा करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीछा करते हुए पीड़ित पर बंदूक तान दी और बाद में आरोपी ने युवक के सीने में गोली मार दी.

प्रेमी-प्रेमिका कई दिनों से थे फरार

आधी रात के आसपास आरोपी को एक बैग के साथ एक टेंपो के पीछे खड़ी बाइक पर देखा गया. बाद में वह मौके से भाग गया.  प्रेमी और उसकी प्रेमिका कई दिनों से फरार चल रहे थे, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर तकनीकी सबूतों और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. प्रेमिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी और हत्या में शामिल एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं कर पाई है.

calender
20 March 2025, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो