लखनऊ: मलिहाबाद मर्डर केस में मुख्य आरोपी अजय कुमार ढेर, रेप की कोशिश में महिला की हत्या

लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच एक मुठभेड़ में हत्या के मुख्य आरोपी अजय कुमार को ढेर कर दिया गया. अजय पर बनारस से आई एक 32 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप था, जिसे उसने दुष्कर्म की कोशिश के बाद गला घोंटकर मार डाला था. महिला के परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की, तो मामला खुला और पुलिस ने अजय को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की थी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के मुख्य आरोपी अजय कुमार को मार गिराया गया. अजय पर बनारस से आई 32 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप था, जिसमें दुष्कर्म की कोशिश के दौरान महिला का गला घोंट दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए महमूद नगर इलाके में घेराबंदी की थी, जहां अजय ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में अजय घायल हो गया और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

अजय कुमार पर दर्ज थे कई गंभीर मामले

पुलिस के अनुसार, अजय कुमार पर हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है. इस मुठभेड़ से इलाके में अपराधियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है, जिससे कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है.

पीड़िता की तलाश और खोजबीन

पीड़ित महिला वाराणसी से परीक्षा देकर लखनऊ के आलमबाग बस डिपो पर आई थी और उसने घर के लिए एक ऑटो रिजर्व किया था. हालांकि, ऑटो चालक ने महिला को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़िता के भाई को उसकी लोकेशन मलिहाबाद की तरफ मिली. इसके बाद, भाई ने पुलिस से संपर्क किया और उनकी मदद से महिला की खोज शुरू की गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को अचेत अवस्था में पाया

पुलिस की टीम महिला की अंतिम लोकेशन पर पहुंची और वहां उसे अचेत अवस्था में पाया. तत्काल उसे केजीएमयू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में थाना मलिहाबाद द्वारा केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अजय के भाई की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस हत्याकांड में अजय के भाई दिनेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जो हत्या के मामले में मुख्य सह आरोपी था.

calender
21 March 2025, 11:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो