लोगों ने कुछ ऐसे उतारा 'साधुओं' का सम्मोहन, सड़क पर चप्पलों से हुआ न्याय
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से साधू का वेश धारण कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग साधु को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों ने दावा किया है के ये साधू ढोंगी है जो वेश बदलकर लोगों को सम्मोहित करके उनके साथ लूटपाट करते हैं.
नवाबों के शहर लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां गोसाइगंज इलाके में स्थानीय लोगों ने कुछ ढोंगी साधुओं का पर्दफाश किया है. गांव के लेगों ने चार युवकों को पकड़ा था जो साधू के वेश में थे. उनसे कुछ सवाल जवाब किया गया और जब सही जवाब नहीं मिला तो गांव के लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. लोगों का दावा है कि, ये सभी साधऊ का वेश धारण कर लूटपाट करते हैं. वो लोगों को सम्मोहित करके उनसे ठगी, लूटपाट करते हैं.
पीटने के बाद गांववालों ने चारों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया और मामले के बारे में जानकारी भी दी. थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि, शुरुआती जांच में पता चला है कि, इन चारों युवक की पहचान आकाश, अक्षय, राकेश और अमित मेरठ के रूप में हुई है जो जनपद के रहने वाले हैं. इन लोगों से और पूछताछ की जा रही है.
#लखनऊ
— vishnu Datta (अमित त्रिवेदी) (@Amittri12345) August 10, 2024
गोसाईगंज के महुराकला के गंगाखेड़ा गांव में ठग चढ़े पब्लिक के हत्थे।
सम्मोहित कर ठगी करने वालों कुटाई।
किया गया पुलिस के हवाले,पुलिस जांच में जुटी....@lkopolice @Uppolice @DCP_South pic.twitter.com/worDkQTRIG
वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, गोसाईगंज के महुराकला के गंगाखेड़ा गांव में ठग पब्लिक के हत्थे चढ़े. सम्मोहित कर ठगी करने वालों की कुटाई किया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आगे की मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. इस वीडियो पर लखनऊ पुलिस ने कमेंट किया है जिसमें लिखा है, थाना प्रभारी गोसाईगंज व उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, बाबा लोगों को सकुशल थाना स्थानीय पर लाया गया है, लोगों द्वारा बाबा जन पर चोरी का आरोप लगाया गया है पूछताछ की जा रही है, पूछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.