Lucknow: विधायक के घर हो गई चोरी! टंकी और टोटी ले उड़े चोर
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक विधायक के घर से टंकी और टोटी चोरी हो गई. विधायक के सरकारी आवास से हुई इस चोरी की घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं. सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ सीट से विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में चोरी हुई है.
Lucknow: चोर के चोरी करने के कई वीडियो आपने देखी होगी. कई चोर ऐसे होते हैं जिन्हें ना तो कैमरे का डर होता है और ना ही सिक्योरिटी का. दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोर ने किसी आम आदमी नहीं बल्कि विधायक के घर ही चोरी कर ली. लखनऊ में चोरों ने विधायक के घर से टंकी और टोटी चोरी कर ली.
विधायक के सरकारी आवास से हुई इस चोरी की घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ सीट से विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में चोरी हुई है. चोर उनके आवास से टंकी और टोटी चोरी करके ले उड़े. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाड सहित अन्य टीमें बारीकी से छानबीन कर रही है.
विधायक विनय वर्मा के घर में हुई चोरी
पुलिस ने विधायक विनय वर्मा के घर में हुई इस चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बताया जा रहा है कि बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास में काम चल रहा था, इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर डायनिंग रूम, वासबेसिन और बाथरूम के नलों को तोड़कर टोटियां उड़ा ले गए. कंट्रोल पर हुई शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच में जुट गई.
बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास में चोरी
मामला चर्चा का विषय बन गया है. पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास का है. ये एरिया काफी वीआईपी है और हरदम पुलिस पार्टी मौजूद रहती है. फिर भी चोरी होना, कई सवाल खड़े करती है.
बाथरूम से टोटी और प्लंबिंग का सामान ले गए चोर
चोर सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास के बाथरूम से टोटी और प्लंबिंग के सामान के साथ अन्य कीमती समान भी चुरा ले गए. विधायक की ओर से दी गई शिकायत पर अब हजरतगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.