लुधियाना: कार सवार युवती की हिमाकत, बच्ची को सरेआम अगवा करने की कोशिश

पंजाब के लुधियाना के सीता नगर में रविवार की देर शाम पैदल जा रही एक नाबालिग बच्ची को कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया। अपहरणकर्ता कौन थे और बच्ची कौन थी?

पंजाब के लुधियाना के सीता नगर में रविवार की देर शाम पैदल जा रही एक नाबालिग बच्ची को कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया। किडनैपर कौन थे और बच्ची कौन थी? अभी तक इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि कार सवारों ने वहां साइकिल चला रहे एक बच्चे को भी उठाने की कोशिश की लेकिन बच्चा मौका को देखकर वहां से भागकर अपने घर पहुंचा। इस बात की जानकारी बच्चे ने अपने परिवार वालों को दी। इसके बाद वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जब बच्ची भी नजर नहीं आई तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही थाना हैबोवाल के प्रभारी बिटन कुमार और चौकी जगतपुरी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आसपास के CCTV खंगाले और कई फुटेज अपने कब्जे में लिए हैं। पुलिस लगातार जांच में जुटी है कि कोई सुराग मिल सके और बच्ची के बारे में पता लगाया जा सके। अभी तक आशंका जताई जा रही है कि किसी पारिवारिक झगड़े के कारण बच्ची को उठाया गया है। अभी तक पुलिस के पास भी किसी परिवार ने बच्ची के अपहरण की शिकायत नहीं दी है। 

जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार देर शाम की है। सीता नगर में रहने वाला लगभग 10 साल का बच्चा अपने 2 दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था। इस दौरान बच्चों ने देखा की एक 10/12 साल की बच्ची पैदल जा रही थी। अचानक एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार में आगे दो युवक बैठे थे। पीछे एक युवती बैठी थी। युवती निकली और उसने बच्ची के मुंह पर रुमाल लगाकर कार के अंदर खींच लिया।

बच्चे का कहना है कि बच्ची रो रही थी। इसके बाद कार उसके पास से निकली तो कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने उसे पकड़ने का प्रयास करने लगा। मगर उसने किसी तरह खुद को छुड़ा लिया और साइकिल लेकर अपने घर की तरफ भाग गया। इस बीच कार उक्त बच्ची को लेकर वहां से चली गई। बच्ची के ऐसे इलाके से अगवा करने की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके बच्चे इलाके में खेलते रहते हैं। अब उन्हें डर लगने लगा है। लोगों ने पुलिस से भी अपील की है कि उनके इलाके में गश्त बढ़ाई जाए।

calender
26 December 2022, 06:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो